कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आरएससीआईटी (राजस्थान स्टेट - सर्टिफिकेट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) परीक्षा 03 अगस्त 2010 से राजस्थान के 429 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा की खास बात यह है कि इसका परिणाम उसी दिन आ जाएगा, जिस दिन परीक्षा होगी। छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल मार्कशीट भी मिल जाएगी।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के निदेशक और आरएससीआईटी कोर्स के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा राजस्थान नॉलेज कापरेरेशन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। परीक्षा करीब चार दिन तक चलेगी।
तीन महीने के इस कोर्स में 60 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था। पहले चरण में 7406 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे। कोर्स की पढ़ाई ऑन लाइन हुई थी। एग्जाम भी ऑनलाइन होगा और प्रोविजनल मार्कशीट भी परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन मिल जाएगी। ऑरिजनल मार्कशीट तीन महीने बाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की जा सकेंगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। बाड़मेर मे जेप्स अकादेमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है
Monday, January 25
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment