Monday, January 25

राजस्थान नॉलेज ने की बैंकिंग क्षेत्र में नये पाठ्यक्रम की शुरूआत

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरशन लिमिटेड व ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक ने मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए राजस्थान में विद्यार्थियों के लिए बैंकिग, वित्तीय सेवाएं व बीमा क्षेत्र में नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर व आई टी के क्षेत्र के स्थापित, कुशल व दिग्गज उद्यमियों द्वारा शुरू किया गया उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थान है। राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के 1340 के करीब सेन्टर पर अब ये व्यवसायिक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को उपलब्ध होंगे। इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अवधि 132 घंटे होगी। इन नए पाठ्यक्रमों के लिए ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक ईआरए सॉफ्टवेयर व अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायेगा। इस व्यवसायिक पाठ्यक्रम के सफल समापन पर एक संयुक्त प्रमाण पत्र आरकेसीएल व जीटीटी द्वारा दिया जायेगा जो कि सभी विद्यार्थियों को बैकिंग, वित्तिय सेवा व बीमा के क्षेत्र में रोजगार के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से सभी विद्यार्थियों को बैकिंग, वित्तिय सेवा व बीमा में उच्च स्तर के जीटीटी के कॉर्सेस के लिए तैयार होने में एक मजबूत आधार भी प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment