Monday, January 25

जिस दिन परीक्षा, उसी दिन निकलेगा परिणाम

कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आरएससीआईटी (राजस्थान स्टेट - सर्टिफिकेट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) परीक्षा 03 अगस्त 2010 से राजस्थान के 429 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा की खास बात यह है कि इसका परिणाम उसी दिन आ जाएगा, जिस दिन परीक्षा होगी। छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल मार्कशीट भी मिल जाएगी।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के निदेशक और आरएससीआईटी कोर्स के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा राजस्थान नॉलेज कापरेरेशन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। परीक्षा करीब चार दिन तक चलेगी।

तीन महीने के इस कोर्स में 60 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था। पहले चरण में 7406 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे। कोर्स की पढ़ाई ऑन लाइन हुई थी। एग्जाम भी ऑनलाइन होगा और प्रोविजनल मार्कशीट भी परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन मिल जाएगी। ऑरिजनल मार्कशीट तीन महीने बाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की जा सकेंगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। बाड़मेर मे जेप्स अकादेमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है

छोटे शहरों में बेरोजगारों को प्रशिक्षण देगी टैली

टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) देश के छोटे शहरों और कस्बों में गरीब बेरोजगार युवकों को टेली-ईआरपी 9 का प्रशिक्षण देगा। टैली के शिक्षा विभाग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अविनाश गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि देश में टैली-ईआरपी 9 के जानकार लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है। उनका कहना है कि बीपीओ, केपीओ की तर्ज पर फाइनेंशियल प्रोसेस आउटसर्ो्िसग (एफपीओ) सेवाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में टैली-ईआरपी 9 का प्रशिक्षण देकर लोगों में कुशलता विकसित करना आवश्यक भी है।

इसी के मद्देनजर टेली ने राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के साथ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को टैली-ईआरपी 9 सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग देने के लिए समझौता किया है। उन्होंने बताया कि टीएसपीएल और आरकेसीएल के इस समझौते में आरकेसीएल के अंतर्गत आईटी-ज्ञान केंद्र के नेटवर्क द्वारा यह ट्रेनिंग दी जाएगी। आरकेसीएल के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग के दाम अन्य की तुलना में करीब 50 फीसदी कम होंगे।
Mob - 9214889131, 9251625766
Contact In Barmer
JAPs Academy
RSCIT-IT GYAN KENDRA
BARMER - 344001

सरकारी योजनाओं के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश आज से

राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन द्वारा अधिकृत आई.टी.ज्ञान केन्द्र जेप्स अकादेमी बारमेर पर राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फारमेशन टेक्नोलाजी में जनवरी माह के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रवेश 4 जनवरी से शुरू किए जा रहे हैं। समन्वयक दिलीप राठी ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार स्नातकों के लिए राज्य सरकार की अक्षत कौशल योजना में अक्षत वाउचर द्वारा निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। राज्य कर्मचारियों के लिए विशेष छूट 100 प्रतिशत फीस का पुर्नभुगतान व प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने पर 575 रुपए की प्रोत्साहन राशि देय है। महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत कोर्स पूर्ण करने पर राजस्थान आजिविका मिशन की ओर से 500 रुपए दिए जाएंगे।

राजस्थान नॉलेज ने की बैंकिंग क्षेत्र में नये पाठ्यक्रम की शुरूआत

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरशन लिमिटेड व ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक ने मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए राजस्थान में विद्यार्थियों के लिए बैंकिग, वित्तीय सेवाएं व बीमा क्षेत्र में नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर व आई टी के क्षेत्र के स्थापित, कुशल व दिग्गज उद्यमियों द्वारा शुरू किया गया उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थान है। राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के 1340 के करीब सेन्टर पर अब ये व्यवसायिक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को उपलब्ध होंगे। इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अवधि 132 घंटे होगी। इन नए पाठ्यक्रमों के लिए ग्लोबल टेलेन्ट ट्रेक ईआरए सॉफ्टवेयर व अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायेगा। इस व्यवसायिक पाठ्यक्रम के सफल समापन पर एक संयुक्त प्रमाण पत्र आरकेसीएल व जीटीटी द्वारा दिया जायेगा जो कि सभी विद्यार्थियों को बैकिंग, वित्तिय सेवा व बीमा के क्षेत्र में रोजगार के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। इन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से सभी विद्यार्थियों को बैकिंग, वित्तिय सेवा व बीमा में उच्च स्तर के जीटीटी के कॉर्सेस के लिए तैयार होने में एक मजबूत आधार भी प्रदान करेंगे।

बेरोजगारों को भत्ते के बदले मिलेगा प्रशिक्षण

जिले के स्नातक बेरोजगारों को अब बेरोजगारी भत्ते की बजाय व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो वर्ष की अवधि में मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के बजट से उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में आशार्थियों के आवास व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। राज्य सरकार ने अक्षत योजना में बेरोजगारों को भत्ता देने की व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन अब उन्हें स्वालंबी बनाने के लिए 1 अक्टूबर, 09 से इस योजना को अक्षत कौशल योजना में तब्दील कर दिया गया। अब बेरोजगार युवाओं को राजस्थान आजीविका मिशन, राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन व रोजगार विभाग की ओर से निर्धारित व्यावसायिक प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण देकर व्यवसाय या नौकरी करने के लिए दक्ष बनाया जाएगा। योजना के तहत युवा बेरोजगार को 400 रुपए प्रतिमाह की दर से दो वर्ष के लिए 9600 रुपए में होने वाला व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह महिला बेरोजगार 500 रुपए प्रति माह की दर से 12 हजार तथा नि:शक्तजन अभ्यर्थी 600 रुपए प्रतिमाह की दर से 14400 रुपए की लागत का कोई भी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण अवधि के दौरान रहने एवं खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी, लेकिन किसी कार्यक्रम की प्रशिक्षण अवधि व फीस भी निर्धारित मापदंड से ज्यादा होने पर उस राशि का भुगतान प्रशिक्षणार्थी को स्वयं करना होगा।
देना होगा शपथ पत्र : अक्षत कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को बेरोजगार होने एवं अन्य पात्रता संबंधी शपथ पत्र देना होगा।
ये होंगे पात्र : स्नातक उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री, आयु 35 से अधिक नहीं, छह माह पुराना बेरोजगारी पंजीयन अनिवार्य, एक परिवार से अधिकतम दो सदस्य, परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम हो, अध्ययनरत न हो, किसी रोजगार संबंधी योजना से लाभान्वित न हो
स्नातक होना जरूरी
योजना के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना आवश्यक है तथा उसकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति तथा निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। बाकी सभी शर्ते पूर्ववर्ती 'अक्षत योजना' की भांति ही लागू होंगी।
इनमें से चुनना होगा प्रशिक्षण : अक्षत कौशल योजना में रिसेप्सनिस्ट, टेलीकॉलर, ऑफिस असिसटेंट, इवेंट मैनेजमेंट, कम्प्यूटेंट, कॉरपोरेट हाउसकीपिंग, बैंक क्लर्क, रिटेल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, डोमेस्टिक बीपीओ, वेब डिजाइनिंग, गेम व ज्वैलरी कटिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, मार्केटिंग, केयर ग्रामिंग, स्पॉकन इंिग्लश, फोरेन लेग्वेंज, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल, एकाउंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण अनिवार्य : प्रशिक्षण के लिए सरकार ने राजस्थान आजीविका मिशन, राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन तथा रोजगार विभाग द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अधिकृत किया है। 'अक्षत कौशल' योजना एक अक्टूबर से लागू हो गई है। दरअसल पिछली योजना में भी प्रशिक्षण का प्रावधान था, लेकिन अनिवार्य नहीं था। अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
अधिकतम 80 दिन का प्रशिक्षण : अधिकृत सरकारी संस्थान जैसे जेप्स अकादेमी बारमेर 23 विषयों में प्रशिक्षण देंगे। इनमें अधिकतम 80 दिन तथा न्यूनतम 40 दिन का प्रशिक्षण होगा।बेरोजगारों को टैली कॉलर प्लस, बैंकिंग प्लस, होटल मैनेजमेंट प्लस, स्पोकन इंग्लिश कम एम्पलाइमेंट, बैंकिंग, फाइनेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले देना होगा कम्प्यूटर टेस्ट : बेरोजगारों को प्रशिक्षण लेने से पूर्व बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज टेस्ट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। बाद में सम्बन्धित जिले के रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगारों को कौशल अधिकार पत्र (स्किल वाउचर) दिए जाएंगे। स्किल वाउचर को प्रार्थी निर्धारित प्रशिक्षण देने वाली संस्थान को देगा। स्किल वाउचर द्वारा पुरूष प्रार्थी को 400, महिला को 500 तथा विकलांग को 600 रूपए प्रति माह अधिकतम दो वर्ष के लिए मिलेंगे।