राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन द्वारा अधिकृत आई.टी.ज्ञान केन्द्र जेप्स अकादेमी बारमेर पर राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फारमेशन टेक्नोलाजी में जनवरी माह के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रवेश 4 जनवरी से शुरू किए जा रहे हैं। समन्वयक दिलीप राठी ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार स्नातकों के लिए राज्य सरकार की अक्षत कौशल योजना में अक्षत वाउचर द्वारा निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। राज्य कर्मचारियों के लिए विशेष छूट 100 प्रतिशत फीस का पुर्नभुगतान व प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने पर 575 रुपए की प्रोत्साहन राशि देय है। महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत कोर्स पूर्ण करने पर राजस्थान आजिविका मिशन की ओर से 500 रुपए दिए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment