Monday, January 25

छोटे शहरों में बेरोजगारों को प्रशिक्षण देगी टैली

टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) देश के छोटे शहरों और कस्बों में गरीब बेरोजगार युवकों को टेली-ईआरपी 9 का प्रशिक्षण देगा। टैली के शिक्षा विभाग के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अविनाश गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि देश में टैली-ईआरपी 9 के जानकार लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है। उनका कहना है कि बीपीओ, केपीओ की तर्ज पर फाइनेंशियल प्रोसेस आउटसर्ो्िसग (एफपीओ) सेवाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में टैली-ईआरपी 9 का प्रशिक्षण देकर लोगों में कुशलता विकसित करना आवश्यक भी है।

इसी के मद्देनजर टेली ने राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के साथ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को टैली-ईआरपी 9 सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग देने के लिए समझौता किया है। उन्होंने बताया कि टीएसपीएल और आरकेसीएल के इस समझौते में आरकेसीएल के अंतर्गत आईटी-ज्ञान केंद्र के नेटवर्क द्वारा यह ट्रेनिंग दी जाएगी। आरकेसीएल के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग के दाम अन्य की तुलना में करीब 50 फीसदी कम होंगे।
Mob - 9214889131, 9251625766
Contact In Barmer
JAPs Academy
RSCIT-IT GYAN KENDRA
BARMER - 344001

No comments:

Post a Comment